Sonbhadra: पीड़ित परिजनों से मिलीं Priyanka Gandhi, 26 घंटे बाद खत्म किया Dharna | वनइंडिया हिंदी

2019-07-20 86

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, who was stopped on her way to a village in Sonbhadra district in Uttar Pradesh on Friday, met two relatives of the victims of a shootout on Saturday. 'I have met them my objective is served', Priyanka Gandhi ends her dharna. Watch video,

सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद प्रियंका गांधी ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पीड़ित परिजनों से मुकालात की. और करीब 26 घंटे बाद अपना धरना भी खत्म कर दिया. बतां दें कि सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद प्रियंका गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने सोनभद्र जा रही थी लेकिन प्रशासन ने प्रियंका को मिर्जापुर में ही रोक लिया. जिसके बाद प्रियंका धरने पर बैठ गईं थी. देखें वीडियो

#Sonbhadra #PriyankaGandhi

Videos similaires